FYI..
बिल्डर को साइट पर लगानी होगी नक्शे की कापीOct 28, 08:33 pm बताएं
Twitter Delicious Facebook गाजियाबाद : लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) एक नियम बनाने जा रहा है। इसके तहत बिल्डरों को साइट पर जीडीए में पास नक्शे की मूल कापी का स्कैन करके लगाना होगा। ऐसा होने पर ग्राहकों को काफी सहूलियत होगी और लोगों के साथ धोखाधड़ी होने की आशंका काफी कम हो जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव का कहना है कि इसकी तैयारी की जा रही है। इससे उपभोक्ता जीडीए की वेबसाइट और मौके पर नक्शे का मिलान करने के बाद उसे खरीदेगा।
अभी तक जीडीए के अधीन बिल्डरों के चलने वाले प्रोजेक्ट में यह व्यवस्था नहीं है। इससे आम आदमी गुमराह होता है। हालांकि जीडीए ने वेबसाइट पर अप्रूव्ड नक्शे लगाने की परंपरा शुरू की है। आम लोगों को साइट पर कई बिल्डर भ्रमित कर देते हैं। मौके पर पहुंचे ग्राहकों को पास नक्शे से अलग चीजें दिखाकर लोगों को धोखा देते हैं। आम लोगों को मूल नक्शे का पता नहीं चल पाता है। मिल रही शिकायतों के एवज में जीडीए ने नए नियम बनाने की घोषणा की है। इस नियम के तहत बिल्डर को अपने साइट पर उसी नक्शे की मूल कापी लगानी होगी, जो नक्शा पास हुआ है।
http://www.croma.org.in
Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/
[IMP: People posting ads for promotion of their business or of commercial-only nature will be banned/unsubscribed without any warning or clarification]