Tuesday, April 23, 2013

RE: [CROMA] उदास रेजिडेंट या पंकज उदास????? फैसला आपके हाथ......: 4 Days to Go!!!

 

Good going guys.  it reminds me few lines on a situation similar to ours described by an unknown shayar

"Hamko kare shumaar na koi aawaam main
Ek khwahisho.n ki fauj ke saalaar hum bhi hain,
Do gaz zameen, humko bhi milegi zameen se,
Is zaawiye se dekho to zamindaar hum bhi hain."

 


To:
From: cromaupdates@gmail.com
Date: Tue, 23 Apr 2013 21:44:34 +0530
Subject: [CROMA] उदास रेजिडेंट या पंकज उदास????? फैसला आपके हाथ......: 4 Days to Go!!!

 

उदास रेजिडेंट या पंकज उदास????? फैसला आपके हाथ......

जैसा कि आप सभी क्रोस्सिंग्स रिपब्लिक फ्लैट ओनर्स को पता है कि बिल्डर द्वारा फ्लैट बुक कराते वक़्त क्या सहमति हुई थी और आज हमें क्या मिला है आज हमारा टाउनशिप एक टापू सा बन गया है जहाँ न तो मोबाइल में ठीक तरह से सिग्नल आ पाता है न ही यहाँ तक पहुँचने का कोई सीधा रास्ता है. पर बिल्डर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि वो आज भी फ्लैट बना रहा है झूठे वादे कर रहा है और कभी अनूप जलोटा तो कभी पंकज उदास का भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और इसे लोगों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है

यह मुद्दा अब हम सब के लिए लंबे समय से है और हम इसका दर्द झेलने को मजबूर हैं। चाहे यह नोएडा से सड़क संपर्क हो या एनएच 24 से सड़क संपर्क हो या मोबाइल कनेक्टिविटी हो, हमारे लिए स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। 

अतः इन दोनों मुद्दों का समाधान पाने के लिए आप सभी निवासियों से अनुरोध है कि इस ज्वलंत मुद्दों पर हम सब क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन के खिलाफ विरोध मार्च में २७  अप्रैल २० ० ३ को सुबह ९ बजे जी० एच० - ७ के गेट०-२ से पैदल मार्च कर साहबेरी पुलिया होते हुए क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन के ग्लास गेट पर एकत्रित होने का कष्ट करें। अगर क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन हमारी बात नहीं मानती है तो हम उदास रेजिडेंट, पंकज उदास के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। आपके सुझाव सादर आमंत्रित है
 
निवेदक 
क्रोस्सिंग्स रिपब्लिक फ्लैट ओनर्स एंड मेंबर्स एसोसिएशन (क्रोमा) (रजि०)

__._,_.___
Recent Activity:
For latest updates do visit official CROMA website at:
http://www.croma.org.in

Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/

[IMP: People posting ads for promotion of their business or of commercial-only nature will be banned/unsubscribed without any warning or clarification]
.

__,_._,___