गालंद में बनेगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट
नगर संवाददाता ॥ नवयुग मार्केट
गांव डूंडाहेड़ा में फिलहाल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनानेका मामला अधर में है। मगर नगर निगम को इसके लिएदूसरी जगह 16 एकड़ जमीन मिलने वाली है। एनएच 24 केपास गांव पिपलहेड़ा और गालंद में जीडीए ने जमीन परकब्जा देने के लिए नगर निगम को प्रस्ताव भेजा है। गुरुवार कोइ स पूरी जमीन की लोकेशन का जायजा लिया गया।
काफी जमीन की तारकशी भी मौके पर कराई गई है। सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए कई तरह की प्रक्रियाओं को पूराकरने में कुछ महीनों का समय लग सकता है। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि जल्दी ही वह इस जमीन परकब्जा लेगा ताकि जमीन पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया जा सके।
नगर आयुक्त आर . के . सिंह को इस संबंध में सचिव आर . के . सिंह ने लेटर भेजा है। सचिव ने बताया है किप्लांट के लिए गांव गालंद और पिपलहेड़ा ( जिला हापुड़ ) की करीब 16.24927 एकड़ जमीन उनके पास है। यहजमीन जीडीए को हाई टेक सिटी के लाइस ेंसी बिल्डरों ने किसानों से खरीदकर दी है। बिल्डर ने जीडीए को यहजमीन प्लांट के लिए खरीदकर दान में दी है। वैसे इस प्रोजेक्ट के लिए बिल्डरों को 35 एकड़ जमीन उपलब्धकरानी है। नगर आयुक्त प्रॉपर्टी विभाग के प्रभारी तहसीलदार बी . बी . एस . राठौर को मौके पर भेजा था ताकियह पता चल  ;सके , जमीन पर अतिक्रमण तो नहीं है।
गांव डूंडाहेड़ा में फिलहाल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनानेका मामला अधर में है। मगर नगर निगम को इसके लिएदूसरी जगह 16 एकड़ जमीन मिलने वाली है। एनएच 24 केपास गांव पिपलहेड़ा और गालंद में जीडीए ने जमीन परकब्जा देने के लिए नगर निगम को प्रस्ताव भेजा है। गुरुवार कोइ स पूरी जमीन की लोकेशन का जायजा लिया गया।
काफी जमीन की तारकशी भी मौके पर कराई गई है। सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए कई तरह की प्रक्रियाओं को पूराकरने में कुछ महीनों का समय लग सकता है। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि जल्दी ही वह इस जमीन परकब्जा लेगा ताकि जमीन पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया जा सके।
नगर आयुक्त आर . के . सिंह को इस संबंध में सचिव आर . के . सिंह ने लेटर भेजा है। सचिव ने बताया है किप्लांट के लिए गांव गालंद और पिपलहेड़ा ( जिला हापुड़ ) की करीब 16.24927 एकड़ जमीन उनके पास है। यहजमीन जीडीए को हाई टेक सिटी के लाइस ेंसी बिल्डरों ने किसानों से खरीदकर दी है। बिल्डर ने जीडीए को यहजमीन प्लांट के लिए खरीदकर दान में दी है। वैसे इस प्रोजेक्ट के लिए बिल्डरों को 35 एकड़ जमीन उपलब्धकरानी है। नगर आयुक्त प्रॉपर्टी विभाग के प्रभारी तहसीलदार बी . बी . एस . राठौर को मौके पर भेजा था ताकियह पता चल  ;सके , जमीन पर अतिक्रमण तो नहीं है।
Thanks & Warm regards,
Umesh Chaudhary
__._,_.___
For latest updates do visit official CROMA website at:
http://www.croma.org.in
Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/
[IMP: People posting ads for promotion of their business or of commercial-only nature will be banned/unsubscribed without any warning or clarification]
http://www.croma.org.in
Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/
[IMP: People posting ads for promotion of their business or of commercial-only nature will be banned/unsubscribed without any warning or clarification]
.
__,_._,___