http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/12679466.cms
डंपिंग ग्राउंड के विरोध में लगाया जाम
एनबीटी न्यूज ॥ डूंडाहेड़ा : यहां निर्माणाधीन डंपिंग ग्राउंड के विरोध में क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप के रेजिडेंट्स ने रविवार को एनएच-24 पर करीब 10 मिनट तक जाम लगा दिया। साथ ही रैली भी निकाली। इसके बाद डूंडाहेडा पर सांकेतिक धरना दिया। लोगों का कहना है कि यहां बड़ी संख्या में परिवार रह रहे हैं इसलिए डंपिंग ग्राउंड किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए। क्रॉसिंग रिपब्लिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ मेंबर्स असोसिएशन के अध्यक्ष गुरूमुख सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगोंे ने जाम लगाया। धरने पर बैठे उमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। जब तक सुप्रीम कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता तब तक डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कार्य नहीं किया जाए। धरने पर बैठने वालों में अभिषेक मिश्रा, शिवाकांत, नवीन, विशाल सिन्हा, साखिब डे, राजीव, सिद्घार्थ, श्रद्घानंद मिश्रा, प्रतीक और सिद्घार्थ तोमर आदि शामिल रहे। नगर निगम के लॉ अफसर सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड के विरोध में बिल्डर हाई कोर्ट गए थे, जहां कोर्ट ने दो बिल्डरों पर पेनल्टी लगाई थी। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
From: Sunil Gupta <sunil.mact@yahoo.in>
To: "CrossingsRepublikOwnersAndMembersAssociation-CROMA@yahoogroups.co.in" <CrossingsRepublikOwnersAndMembersAssociation-CROMA@yahoogroups.co.in>; crossings <crossings-republik@yahoogroups.com>; RWA Crossings Republic <gh7rwa.crossings@gmail.com>; "gaurglobalvillage_cr@yahoogroups.com" <gaurglobalvillage_cr@yahoogroups.com>; "ParamountGroup@yahoogroups.com" <ParamountGroup@yahoogroups.com>; "royalcliffrwa@yahoogroups.com" <royalcliffrwa@yahoogroups.com>; "ajnara_genx@yahoogroups.com" <ajnara_genx@yahoogroups.com>; Mahagun Mascot <mahagunmascot@yahoogroups.com>
Sent: Monday, 16 April 2012 8:06 AM
Subject: [CROMA] डंपिंग ग्राउंड का विरोध, रेजीडेंट्स ने किया प्रदर्शन
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_9140922_1.html
डंपिंग ग्राउंड का विरोध, रेजीडेंट्स ने किया प्रदर्शन
Apr 15, 04:43 pm
गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र
डूंडा हेड़ा में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में क्रासिंग रिपब्लिक के रेजीडेंट्स ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। रेजीडेंट्स ने जीडीए और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और डंपिंग ग्राउंड का काम रोकने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए एनएच-24 पर जाम भी लगाया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारी निर्माणाधीन डंपिंग ग्राउंड स्थल पर गए और वहां एक दिन का सांकेतिक धरना दिया।
एनएच-24 के किनारे क्रासिंग रिपब्लिक के नाम से बसाई गयी टाउनशिप में वर्तमान में हजारों की संख्या में परिवार रह रहे हैं। आने वाले वर्षो में यहां रहने वाले लोगों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। टाउनशिप के बगल में स्थित डूंडाहेड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत डंपिंग ग्राउंड बनाया जाना प्रस्तावित है। क्रासिंग में रहने वाले लोग इसी का विरोध कर रहे हैं। क्रासिंग रिपब्लिक आर्गेनाइजेशन आफ मेंबर एसोसिएशन के नेतृत्व में रेजीडेंट्स ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे रेजीडेंट्स ने पैदल मार्च निकाला और एनएच-24 पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कार्य रोके जाने की मांग कर रहे थे। सीआरओएमए के अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने आरोप लगाया कि डूडा हेड़ा में डंपिंग ग्राउंड नियमों की अनदेखी कर बनाई जा रही है। क्रासिंग रिपब्लिक टाउनशिप का काम वर्ष 2005 में शुरू हो गया था। जीडीए के मास्टर प्लान में डूंडाहेड़ा क्षेत्र को आवासीय दर्शाया गया है। लेकिन वर्ष 2009 में लैंड यूज चेंज कर यहां पर डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
एसोसिएशन के एग्जिक्यूटिव मेंबर डीके सिंह ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद वहां पर निर्माण कार्य चल रहा है। निवासी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड बनने से क्रासिंग में लोगों का रहना दूभर हो जाएगा। डंपिंग ग्राउंड बनाने के लिए अभी तक पर्यावरण विभाग से एनओसी भी नहीं मिली है। इसके बावजूद निर्माण कार्य चल रहा है। धरना प्रदर्शन करने वालों में उमानाथ त्रिपाठी, शिवाकांत, नवीन, विशाल सिन्हा, साकिब डे, राजीव, अभिषेक, अरविंद श्रीवास्तव, सिद्धार्थ तोमर, श्रद्धानंद मिश्रा, प्रतीक सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
__._,_.___
For latest updates do visit official CROMA website at:
http://www.croma.org.in
Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/
http://www.croma.org.in
Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/
.
__,_._,___