मान्यवर, निम्नलिखित जानकारी सही है। बच्चे के जन्म पर हॉस्पिटल आपको बिरथ सर्टिफिकेट प्रदान करता है। जिस शहर में जन्म हुआ है उसी शहर की जान सुविधा केंद्र से बिरथ सर्टिफिकेट बनेगा। जन्म के 20 दिन के अंदर अगर एप्लीकेशन जान सुविधा केंद्र में देने पर बिरथ सर्टिफिकेट अगले 20 दिन में बन जायेगा। अप्लिकेरिओं फॉर्म जान सुविधा केंद्र से ही मिलेगा अन्यथा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। माता पिता का फ़ोटो एड्रेस प्रूफ भी संगलन करना पड़ेगा। यदि जन्म के 20 दिन तक एप्लीकेशन जमा नहीं कर पाये तो एप्लीकेशन कॉल्लेक्टरेट में जमा करायें। कॉल्लेक्टरेट जान सुविधा केंद्र में ही है। वहां से एप्लीकेशन सी ऍम ओ ऑफिस जायेगी। 10 से 15 दिन बाद वहां से एप्लीकेशन कलेक्ट कर के आप जान सुविधा केंद्र में जमा कराएं। एक एफिडेविट भी संगलन करें। जिसकी प्रति आपको नोटरी वाला प्रदान करेगा। 50 रूपए का भुगतान भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में करना पड़ेगा जो सेक्टर 3 में होगा। इस पश्चात आपको 25 दिन बाद बिरह सर्टिफिकेट मिल जायेगा। बिरथ सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी जयादा लेनेपर 25 रूपए प्रति कॉपी देनी पड़ेगी । कृपया इसे ले लें क्योंकि स्कूल ओरिजिनल बिरथ सर्टिफिकेट रख लेता है। सेवा में। कौशिक 09312058675 Sent from Yahoo Mail on Android
|
Posted by: jitendra kaushik <jitukaushik@yahoo.co.in>
Reply via web post | • | Reply to sender | • | Reply to group | • | Start a new topic | • | Messages in this topic (9) |
http://www.croma.org.in
Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/
[IMP: People posting ads for promotion of their business or of commercial-only nature will be banned/unsubscribed without any warning or clarification]