http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20130420a_005108011&ileft=231&itop=454&zoomRatio=149&AN=20130420a_005108011
निगम के डंपिंग ग्राउंड को एनओसी का इंतजार
गाजियाबाद। नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी का इंतजार है। लखनऊ में हुई बैठक के बाद मामला अब यूपीपीसीबी के पाले में है। बोर्ड
की अनापत्ति मिलने पर ही कोर्ट में निगम का पक्ष मजबूत होगा। निगम को 30
अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देना है।
शुरू से विवादों में रहे डंपिंग ग्राउंड को लेकर निगम को पूर्व में प्रदूषण
नियंत्रण बोर्ड की अनापत्ति मिली हुई थी। लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया
गया था।
डंपिंग ग्राउंड के लिए प्रस्तावित
भूमि अब आबादी के निकट आ चुकी है। ऐसे में निगम को अब बोर्ड से इनवायरमेंट
क्लीयरेंस रिपोर्ट की जरूरत है। अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा का कहना है कि
निगम की ओेर से लखनऊ में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सभी संबंधित दस्तावेज
सौंप दिए गए हैं। अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्णय करना है।
•प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनापत्ति मिलने के लिए किया आवेदन
•नगर निगम को कोर्ट में दाखिल करना है हलफनामा
http://www.croma.org.in
Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/
[IMP: People posting ads for promotion of their business or of commercial-only nature will be banned/unsubscribed without any warning or clarification]