Source:-
http://www.justprop.com/forum/83-news/18254-dangerous-building-in-crossing-republic
क्रासिंग सिटी की कई इमारतें खतरे में
•कई इमारतों को खाली कराने के लिए सीएफओ ने जीडीए सचिव से की सिफारिश
सीएफओ ने जीडीए सचिव को लिखा पत्र
• संजय शिशौदिया
गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक टाउनशिप की कई बहुमंजिला इमारतें खतरे में हैं। ऐसे में यहां रहने वाले रेजीडेंट्स को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है। इन इमारतों में फायर फाइटिंग के इंतजाम पूरे न होने पर इन्हें खाली कराने के लिए चीफ फायर आफिसर ने जीडीए सचिव को पत्र लिखा है। पत्र पर जीडीए की मुहर लगते ही कार्रवाई की जाएगी।
दमकल विभाग की मानें तो एनएच-24 स्थित क्रासिंग रिपब्लिक टाउनशिप की बहुमंजिला इमारतों स्काईटैक, ड्रीमलैंड, प्रोव्यू लैबोनी, क्लेमेंट सिटी, जयपुरिया आदि में बिल्डरों ने अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था स्थापित किए बिना ही अधिकांश रेजीडेंट को कब्जा दे दिया है।
सैकड़ों परिवार इन इमारतों में रहने भी लगे हैं। सीएफओ ने जीडीए सचिव को लिखे पत्र में सिफारिश की है कि अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण होने तक रेजीडेंट्स को किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने पर विचार किया जाए, जिससे किसी तरह की जनहानि न होने पाए। सीएफओ ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान स्थिति जनहित की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आपत्तिजनक है। ऐसे भवनों में यदि कोई दुघर्टना होती है तो उसके लिए संबंधित भवन स्वामी और बिल्डर उत्तरदायी होंगे।
इमारतों में अग्निशमन के जो इंतजाम हैं, वो आधे-अधूरे हैं। आरडब्ल्यूए ने भी इसकी शिकायत की थी। इसी के चलते जीडीए सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है।
अफसर अंजान पब्लिक परेशान
महानगर में अफसरों की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ती नजर आ रही है। क्रासिंग रिपब्लिक टाउनशिप की बहुमंजिला इमारतों में फायर फाइटिंग के इंतजाम पूरे न होने पर इन्हें खाली कराने के लिए चीफ फायर अफसर ने जीडीए सचिव को पत्र लिखा है। अगर ऐसा हुआ तो रेजीडेंट्स के लिए नवरात्रि और दीपावली जैसे त्योहार फीके फड़ जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ निगम अफसरों की मिलीभगत से बिल्डर ने करीब 29 एकड़ जमीन पर इमारतें खड़ी कर दी हंै।
Sent on my BlackBerry® from Vodafone
From: CROMA Updates <cromaupdates@gmail.com>
Sender: CrossingsRepublikOwnersAndMembersAssociation-CROMA@yahoogroups.co.in
Date: Fri, 27 Sep 2013 17:49:49 +0530
To: <info@croma.org.in>
ReplyTo: CrossingsRepublikOwnersAndMembersAssociation-CROMA@yahoogroups.co.in
Subject: [CROMA] Order dated 23.09.3013 Next Date of Listing of Dumpyard matter in Supreme Court is 21 Oct 2013
Dear All
Below is the link of order dated 23.09.3013
Below is the screen shot of listing of matter for next date 21.10.2013
STATUS | | PENDING |
| M/S ANSAL PROPERTIES & INFRAS.LTD. | Vs. | STATE OF U.P.& ORS. | |
| | Pet. Adv. | MS. MUKTI CHAUDHRY | Res. Adv. | MR. SUDHIR KULSHRESHTHA |
|
|
|
|
| | | LAND ACQUISITION & REQUISITION MATTERS - OTHERS |
|
| |
| Next Date of Listing | 21/10/2013 |
Designed,Developed and Maintained by NIC Computer Cell,Supreme Court of India
|
--
Thanks & Regards,
CROMA Legal Committee
Crossings Republik Township
NH-24, Ghaziabad (U.P.)