Friday, February 14, 2014

[CROMA] बिल्डर के अनियमितता के खिलाफ आमजन का प्रशासन से गुहार

 

Date-14/02/2014


माननीय मुख्यमंत्री/ जिलाधिकारी गाज़ियाबाद

उतर प्रदेश शासन ,                                                                                             

लखनऊ


विषय - क्रासिंग रिपब्लिक NH-24 के निवासियो के साथ अन्याय, ज्यादती एवं शोषण के सम्बन्ध में


महाशय ,

ज्ञात हो की उपरोक्त टाउनशिप गाज़ियाबाद जिले में स्थित है I यह टाउनशिप सरकार की टाउनशिप निति GO No .2711 / 03 के तहत विकासकर्ता कंपनी M /s  क्रासिंग इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा बनाई गयी है  जो आगे कई सारे बिल्डर्स को अपार्टमेंट बनाकर बेचने के लिए अधिकृत किया है I


उपरोक्त टाउनशिप में UP  Apartment  Act  एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशो को तiक पे रखते हुए निर्माण किया गया हैप्रारंभिक मानचित्रों से खिलवाड़ , तमाम सुविधावो का वादा करके नहीं देना एवं सबसे गम्भीर बात की बिना समापन प्रमाण पात्र प्राप्त किये, अपने निजी स्वार्थो के लिए , अपार्टमेंट्स का सारा पैसा लेकर , गलत सुचना देकर लोगो को कब्ज़ा दे दिया गया है I इन अपार्टमेंट्स में जो लोग रह रहे है वो अपने जन जोखिम में रखकर रह रहे है I


महाशय , एक्ट के प्रावधानो के मुताबिक बिल्डर को अपने द्वारा बनाये गए भवन का ढाचा , भूकम्परोधी तकनीक, अग्निशमन यंत्रो एवं पर्यावरण सम्बन्धी मiनको का जाँच करवाने के पश्चात ही कब्ज़ा देना चाहिए I कुछ आवासीय परियोजनावो में आधे कiम हुए है , रात दिन निर्माण कार्य चल रहे है, परिसर में अनजान लोग आते रहते है, निर्माण सम्बन्धी गाड़िया एवं यन्त्र चल रहे है  ऊपर से बिल्डर रखरखाव शुल्क वसूलने के लिए आम जन को प्रताड़ित करते है एवं आये दिन मुलभुत सुविधाओ को रोक देते है Iटाउनशिप निर्माण के पहले हमें लिखित में दिया गया था कि नया एप्रोच रोड , हॉस्पिटल , माल्स एवं अन्य सुबिधाये मुहैया करायी जाएंगी परन्तु ये सारी सुविधाये अभी नहीं मिलीटाउनशिप अभी निर्माणाधीन है इसके पश्चात " टाउनशिप रखरखाव शुल्क " जबरन हमारे ऊपर थोपा जा रहा हैजब हमने आपनी मांगो को रखते हुए उपरोक्त शुल्क देने से मना कर दिया तो विकासकर्ता कंपनी ने हमारी बिजली काटनी शुरू कर दी हैहम बिजली अग्रिम  धनराशि जमा करके रिचार्ज कूपन के रूप में खरीदते है जिसका रखरखाव शुल्क से कोई लेना देना नहीं है I


माननीय उच्च न्यायाल द्वारा घोषित इस मामले को निपटारे के लिए  सक्षम प्राधिकार रखनेवाली संस्था गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण का रुख बेहद गैरपेशेवराना है I शिकायते नहीं सुनी जा रही है , प्राधिकरण के अधिकारी आते है तो जनता से मिलके बिल्डर के स्वागत कक्ष से चले जाते है और कोई करवाई नहीं होती है I पिछले सप्ताहांत में जनता द्वारा निर्मित संस्था (क्रोमा) के बैनर तले धरना प्रदर्शन भी हुआ था जिसमे आम लोग , वरिष्ठ नागरिक  एवं महिलाये आई थी लेकिन विकासकर्ता कंपनी ने एक नहीं सुनी I


महाशय हमारे टाउनशिप में आराजकता जैसा माहौल है, बिल्डर की मनमानी है, आम जनता त्रस्त है , धन का गैरकानूनी तरीके से दोहन हो रहा है I  GDA  इस मामले में संजीदा नहीं हैकृपया तुरंत उचित करवाई करे ताकि हमारे साथ न्याय हो सके I

 

धन्यवादक्रासिंग रिपब्लिक की आम जनता


भवदीय,
राज कुमार राजू 
मो.-9811922379
क्रॉसिंग्स रिपब्लिक टाउनशिप 
NH-24, गाजियाबाद 

__._,_.___
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a new topic Messages in this topic (1)
For latest updates do visit official CROMA website at:
http://www.croma.org.in

Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/

[IMP: People posting ads for promotion of their business or of commercial-only nature will be banned/unsubscribed without any warning or clarification]
.

__,_._,___