Sunday, May 19, 2013

[CROMA] Dumping Ground News covered in Amar Ujala and Hindustan

 

FYI...

डंपिंग ग्राउंड के विरोध में सड़कों पर उतरे
रेजीडेंट
गाजियाबाद। डूंडाहेड़ा में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में क्रासिंग रिपब्लिक टाउनशिप के लोग रविवार को सड़क पर उतर आए। डंपिंग ग्राउंड टाउनशिप के
पास न बनाए जाने की मांग को लेकर उन्होंने जुलूस निकाला। लोगों ने गाजियाबाद-नोएडा मार्ग जाम कर
दिया। प्रदर्शनकारियों ने जीडीए वीसी को फोन कर मांग से अवगत कराया। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी रक्षपाल सिंह और सीओ विजय नगर ने ज्ञापन लेकर
प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि यहां बन रहे डंपिंग ग्राउंड को यहां से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
सत्यपाल चौधरी ने कहा कि प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के पास टाउनशिप, शिक्षण संस्थाएं और कई गांव बसे हैं। घनी आबादी के पास डंपिंग ग्राउंड बनाना ठीक
नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस डंपिंग ग्राउंड को बनने से रोकने के लिए खून भी बहना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कोई
भी ठेकेदार डंपिंग ग्राउंड का काम करता है तो उसे बंधक बना लिया जाएगा। उन्होंने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। इस मुद्दे को लेकर टाउनशिप और गांव के लोग अगले सप्ताह जीडीए और निगम अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर गौरव त्यागी, विक्रांत चौधरी, प्रशांत चौधरी, सुनील कुमार, नरेश दलाल, सुनील गुप्ता, आलोक सिंह, सूर्या मिश्रा, निहारिका आदि मौजूद रहे।

__._,_.___
Recent Activity:
For latest updates do visit official CROMA website at:
http://www.croma.org.in

Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/

[IMP: People posting ads for promotion of their business or of commercial-only nature will be banned/unsubscribed without any warning or clarification]
.

__,_._,___