Friday, June 22, 2012

RE: [CROMA] पर्दे में रहने दो, पर्दा उठ गया तो ‘भेद’ खुल जाएगा - महागुन बिल्डर, क्रासिंग रिपब्लिक

 

How is it going to affect us...
Can any one well versed with legality of this case throw some light....
My flat is under construction and have paid 100% amount...

RAJ KUMAR RAJU <rajubanka@gmail.com> wrote:

>Story Update : Friday, June 22, 2012 12:23 AM
>
>महागुन मॉल के बिल्डर ने किया था अवैध निर्माण, शासन के दबाव में झुका
>गाजियाबाद। अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर रोज बेनकाब हो रहे हैं। बृहस्पतिवार
>को क्रासिंग रिपब्लिक में महागुन बिल्डर बेपरदा हुआ। बिल्डर ने यहां गलत तरीके
>से नक्शा पास कराकर तीन मंजिला शॉपिंग काम्लेक्स बना लिया। जीडीए अधिकारियों
>की मिलीभगत से हुए गड़बड़झाले के पकड़ में आने के बाद शासन ने अवैध निर्माण
>गिराने के आदेश दिए। जीडीए ने नोटिस दिया तो बिल्डर खुद ही निर्माण ढहाने लगा।
>अब जीडीए ने पूरे प्रोजेक्ट का नक्शा ही निरस्त कर दिया।
>मामले की शुरुआत दिसंबर 2007 में हुई। सॉफ्टवेयर इंजीनियर महेश नारायणन ने
>यहां एक फ्लैट बुक करवाया। बिल्डर ने महेश को बताया कि दूसरी मंजिल स्थित उनके
>फ्लैट के सामने रोड होगी और रोशनी आएगी। बिल्डर दिसंबर 2010 में फ्लैट के
>सामने शापिंग काम्प्लेक्स बनाने लगा। महेश ने विरोध किया तो बिल्डर ने जीडीए
>से तीन मंजिला काम्प्लेक्स का नक्शा पास होने की बात बताई। बिल्डर की धोखेबाजी
>ने नाराज महेश ने जिला उपभोक्ता फोरम में वाद दायर कर दिया। महेश ने मई 2011
>में हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से अपील करने के
>आदेश दिए। इस पर महेश ने राज्य सरकार से गुहार लगाई। तत्कालीन प्रमुख सचिव
>(आवास) रवींद्र सिंह ने 14 फरवरी 2012 को गलत तरीके से नक्शा पास होने की बात
>स्वीकारते हुए काम्प्लेक्स का नक्शा निरस्त करने और अवैध निर्माण ढहाने के
>आदेश दिए। जीडीए ने 9 मार्च को नक्शा निरस्त कर दिया। 19 मई 2012 को जीडीए ने
>बिल्डर को 15 दिनों में अवैध निर्माण ध्वस्त करने का नोटिस दिया। इसके बाद
>बिल्डर ने खुद ही निर्माण ढहाना शुरू कर दिया। महेश नारायणन ने बताया कि जिला
>उपभोक्ता फोरम ने भी 30 दिनों में निर्माण तोड़ने के आदेश दिए हैं।वीसी के
>मुताबिक शासनादेश के क्रम में बिल्डर को नोटिस जारी किया था। प्रोजेक्ट के सभी
>नक्शे निरस्त कर दिए गए हैं। वैध निर्माण के नक्शे ही पास किए जाएंगे।
>महागुन के निदेशकों से बात करने की कोशिश की जाती रही, लेकिन कोई बोलने को
>तैयार नहीं हुआ। उनके एक प्रवक्‍ता नाम न छापने की शर्त पर कहचा कि शासन और
>कोर्ट के आदेश पर निर्माण खुद ढहाया जा रहा है।
>
>--
>*Thanks & Regards,*
>*
>*
>*Raj Kumar Raju*
>*President, Mahagun Mascot RWA*
>*Crossings Republik Township*
>*NH-24, Ghaziabad (U.P.)*

__._,_.___
Recent Activity:
For latest updates do visit official CROMA website at:
http://www.croma.org.in

Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/

[IMP: People posting ads for promotion of their business or of commercial-only nature will be banned/unsubscribed without any warning or clarification]
.

__,_._,___