Thursday, September 5, 2013

[CROMA] Fwd: मासिक मेंटेनेंस चार्ज को बढाये जाने की कोशिश पर ऐतराज (GDA ORDER FOR EXOTICA)

 

FYI...

Regards,
Raj Kumar Raju

Sent from my iPad

---------- Forwarded message ----------
From: "FEDERATION OF AOA GHAZIABAD" <fedaoagzb@gmail.com>
Date: Sep 5, 2013 4:02 PM
Subject: मासिक मेंटेनेंस चार्ज को बढाये जाने की कोशिश पर ऐतराज (GDA ORDER FOR EXOTICA)
To:


                  बिल्डरों द्वारा . प्र. अपार्टमेंट एक्ट के अंतर्गत सक्षम अधिकारी द्वारा साँझा क्षेत्र  एवं सुविधाओ को अपने A.O.A को हस्तांतरित किये जाने के तथा डिक्लेरेशन एवं सम्पूर्णता प्रमाण आवेदन की प्रति इस कार्यालय में जमा करने हेतु आदेश को ना पालन करते हुए मासिक मेंटेनेंस चार्ज को बढाये जाने की कोशिश पर ऐतराज जताते हुए दरों के बढोत्तरी पर रोक लगा दी गयी है ताकि 2010 एक्ट के अंतर्गत प्रावधानों के मुताबिक़  ही  काम हो सके I

                     

                                 G.D.A द्वारा 04
.09.2013  को पारित आदेशो के माध्यम से एक्जोटिका डेवेलपर्स को० साँझा सुविधाएँ हस्तांतरित किये जाने तक रेट में बढोत्तरी पर रोक लगा दी गयी और बढाये गए रेट को तत्काल वापस लेने को कहा गया है I

                    इन आदेशो के आने से A.O.A के लोग बिल्डरों द्वारा .प्र. अपार्टमेंट एक्ट को ना माने जाने की अपनी शिकायत से छुटकारा मिलने की आशा जताया है और फेड. ऑफ़ . . के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार का कहना था की उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट को शक्ति से लागु करने की ओर यह आदेश मील का पत्थर साबित होगा और सभी लोगो द्वारा इस एक्ट पर भारोसा बढेगा I

​Regard's

K.K Singh

President

9810333549

Exotica Elegance​

 




__._,_.___
Recent Activity:
For latest updates do visit official CROMA website at:
http://www.croma.org.in

Also, do register at the CROMA site, if not done already:
http://www.croma.org.in/member-registration/

[IMP: People posting ads for promotion of their business or of commercial-only nature will be banned/unsubscribed without any warning or clarification]
.

__,_._,___